कुछ तो बात है लखनऊ में by Ajoy Dasgupta
कुछ तो बात हैलखनऊ में , माना आगरा का पेठा है , ताज महल है, किला भी है, माना अलीगढ़ का ताला है , सगंम,अमरूद, प्रयाग राज है बनारस मेंघाट है, काशी वि श्वनाथ और पान भी है यह सब लखनऊ सेलापता हैं , फिर भी कुछ तो हैलखनऊ में | हाथरस के काका हैं, मरुादाबाद के हैंहुल्लड़, और बनारस के बिस्मिल्लाख़ां, लखनऊ में ऐसे नामी कहाँ, लेकिन, फिर भी, कुछ तो हैलखनऊ में | बनारस की सारी नहीं मिर्जापुर के कालीन नहीं, तो क्या | लखनवी चिकन कढ़ाई वाला एक कुर्ता ही बनवा लेंगे , इनसे मन नहीं भरा तो, पहले-आप, पहले-आप की, लखनवी तहज़ीब से ही, भईया हम सतं ष्टिुष्टि पा लेंगे |